नई दिल्ली. वियतनामी स्मार्टफोन ब्रांड मोबीस्टार ने अपने सर्वश्रेष्ठ रिटेलर्स के लिए रिटेलर इंगेजमेंट मीट आयोजित की और ब्रांड के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उत्तम प्रदर्शन करने वाले 8000 से ज्यादा रिटेलर्स को पूरे भारत के 100 शहरों में सम्मानित किया गया। मोबीस्टार के सीईओ एवं को-फाउंडर कार्ल एनजीओ ने कहा कि रिटेलर्स ब्रांड को आगे ले जाकर नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए कठोर मेहनत करते हैं। मोबीस्टार लगभग एक साल से भारत में है। इस समय मोबीस्टार से 37000 रिटेलर्स जुड़े हैं और साल के अंत तक मोबीस्टार का उद्देश्य यह सं या
बढ़ाकर 50000 तक ले जाना है। देश में एक नया ब्रांड होने के कारण मोबीस्टार अपने उन साझेदारों को स मानित करना जरूरी है जिन्होंने इसे पिछले एक साल में वृद्धि करने में समर्थ बनाया।
