जयपुर। इस साल 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बाटला हाउस’ एक साथ रिलीज़ हुईं हैं।पिळने साल भी ये दोनों सितारे ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने रहे थे। अब पहले दिन के कलेक्शन के नंबर्स देखें तो वे भी पुरानी कहानी ही दोहराते नजर आ रहे हैं। इस बार भी बाजी अक्षय कुमार ने ही मारी है, लेकिन एक फर्क ये है कि इस बार जॉन कुछ ज्यादा ही पीछे छूट गए हैं। दोनों की कमाई में करीब 14 करोड़ का अंतर रहा है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट करके मिशन मंगल को अक्षय की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बताया है।
