जयपुर। धौलपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, करौली और बांसवाड़ा में अल्पसंख्यक छात्रावास (Minority Hostel in Rajasthan) संचालित होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 नवीन अल्पसंख्यक छात्रावास खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से 14 करोड़ रुपए की लागत से छात्रावासों का निर्माण होगा। प्रत्येक छात्रावास में 50 विद्यार्थियों की आवास क्षमता रखी गई है। छात्रावासों में रहकर अल्पसंख्यक विद्यार्थी सुगमता से शिक्षा प्राप्त कर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
Tags Minority Hostel Minority Hostel in Rajasthan अल्पसंख्यक छात्रावास
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …