जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद (Minority Affairs Minister Shale Mohammed) ने बुधवार को भणियाणा में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए हैं। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गाँवों के संग अभियान भी चलाया जा रहा है।
17 हजार 250 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे
जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित आमजन से जुड़े अन्य विभिन्न विभागों के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महंगाई राहत कैंप में क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं। इस दौरान मंत्री ने लाभार्थियों को राज्य सरकार के गारंटी कार्ड भी वितरित किए। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में बुधवार को शाम तक 34 महंगाई राहत कैंप के तहत 17 हजार 250 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए।