शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को सीकर जिले के पिपराली में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह प्रतिमा का अनावरण एवं 3 लाख 65 हजार रूपये की लागत से निर्मित पार्क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने की।
खर्रा ने समारोह में कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सहित हजारों—लाखों ज्ञात और अज्ञात क्रांतिकारियोें ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उस दौर में उन्होंने दूसरे रास्ते का चुनाव किया कि हमें ब्रिटिश सरकार से सीधी टक्कर लेनी है और ब्रिटिश सरकार को घुटनों के बल पर लाकर देश को आजाद करवाना है। उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए उन क्रांतिकारियों को शत-शत नमन किया।
उन्होंने पिपराली ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने ऐसा सरपंच चुना है जो पिपराली ग्राम पंचायत का समग्र विकास करवाने में सदैव तत्पर हैं।
समारोह में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों नरसाराम, नरेन्द्र, सांवरमोर, महीपाल बगड़िया, शहीद विरांगना श्रीमती रहमत बानों का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। समारोह मेंं सीकर के पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, पिपराली प्रधान श्रीमती मनबरी देवी, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, मनोज बाटड़ भी उपस्थित रहे।
पिपराली सरपंच ने बताया कि जब मैं सरपंच बना तो युवाओं ने गांव में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा ओर पार्क बनाने का आग्रह किया, जिस पर मैंने शहर की तर्ज पर गांव में भी पार्क बना कर आम जन को यह सौगात दी। पार्क में मार्बल का शानदार फव्वारा का बनवाया गया हैं तथा बच्चों को खेलने के लिए झूले, बुजुर्गो के बैठने के लिए व्यवस्था, पार्क के चारों तरफ एलईडी लाइट, फूलदार पौधे सहित हरी दूब लगाई गई है, जिस पर बैठ कर आमजन योगा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पार्क को आम जन के सहयोग से और भी अधिक आकर्षक बनाया जायेगा।