शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:26:04 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / मिनी इंडिया ने मिनी ऑनलाइन शॉप की शुरूआत की
Mini India Launches Mini Online Shop

मिनी इंडिया ने मिनी ऑनलाइन शॉप की शुरूआत की

नई दिल्ली। मिनी इंडिया (Mini India) ने मिनी ऑनलाइन शॉप (Mini Online Shop) की शुरुआत की है। ग्राहक मिनी शॉप (Mini Online Shop) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन से लेकर अपनी ऑन-रोड यात्रा आरंभ कर सकते हैं। वे इस वेबसाइट पर महज एक बटन के क्लिक से मिनी रेंज को देख सकते है, अपनी पसंद की मिनी कॉन्फिगर कर सकते है, नजदीकी डीलर को लोकेट कर सकते हैं, टेस्ट ड्राइव या कोटेशन के लिए निवेदन कर सकते है, ईएमआई गणना के साथ ही अपनी पसंदीदा मिनी को बुक करा सकते हैं।

डिजिटलाइजेशन दुनिया को बदल रही

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के अध्यक्ष विक्रम पवाह (Vikram Pawah) ने कहा कि मिनी स्वभाव से रचनात्मक और आशावादी है और हमेशा कुछ नया लेकर आती है। डिजिटलाइजेशन हमारी दुनिया को बदल रही है और यह अब ग्राहक की पूरी यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनती जा रही है। एक प्रगतिशील ब्रांड के तौर पर मिनी ने हमेशा अपने ग्राहकों एवं प्रशंसकों से जुड़ाव बनाने के लिए खुद को अलग तरीके से पेश किया है।

ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं

मिनी ऑनलाइन शॉप (Mini Online Shop) से ग्राहक भारत में उपलब्ध मिनी मॉडल्स की संपूर्ण रेंज को ब्राउज कर सकते है, उसे कॉन्फिगर कर सकते हैं और बुक करा सकते हैं। वे अपने लोकेशन पर नजदीकी मिनी ऑथोराइज्ड डीलर चुन सकते है, जो उनकी ऑनलाइन यात्रा में मदद करेगा।  ग्राहकों को मिनी ऑनलाइन शॉप पर उनकी यात्रा के प्रमुख चरणों के दौरान ई-मेल और एसएमएस नोटिफिकेशंस भी मिलेंगे। इसमें रजिस्ट्रेशन, बुक ए टेस्ट ड्राइव, कोटेशन के लिए रिक्वेस्ट, बुक ऑनलाइन आदि शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू ने पहला अर्बन रिटेल स्टोर लॉन्च किया

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *