नोएडा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफॉर्डेबल हाउसिंग योजना के लिए आवास ऋण की सीमा बढ़ाने तथा घरों की कीमतों में संशोधन के आरबीआई के फैसले के परिणामस्वरूप बाजारों में स्टॉक की उपलब्धता बढ़ी है। यह मध्यम आय वर्ग में लगभग दोगुनी हो गई है। मैजिकब्रिक्स के सर्वेक्षण में ये परिणाम सामने आए हैं। इसके लिए मैजिकब्रिक्स ने लाखों सम्पत्तियों पर अध्ययन किया जिसमें पाया गया कि आरबीआई के इस फैसले का शहरी क्षेत्रों पर सीधा असर पड़ा है, जिसका फायदा दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा, चेन्नई एवं कोलकाता में एलआईजी और एमआईजी खरीददारों को मिलेगा। गुडग़ांव एकमात्र शहर है जहां एलआईजी और एमआईजी सेगमेन्ट के उपभोक्ताओं को इससे कोई फायदा नहीं होगा। आरबीआई के इस संशोधन केे बाद ग्रेटर नोएडा को फायदा इसलिए होगा क्योंकि बिक्री के लिए उपलब्ध सम्पत्तियों की संख्या 31 फीसदी से बढ़कर 55 फीयदी हो गई है।
