नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट और एड4ऑल ने सीखने की प्रक्रिया में बदलाव लाने और छात्रों को डिजिटल कौशल के जरिए सशक्त बनाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के साथ भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत एनआईओएस वर्चुअल ओपन स्कूल के लिए बीएलईएपी फॉर एनआईओएस नाम से खास टेक प्लेटफार्म लॉन्च किया है। इससे एनआईओएस के छात्रों को एआइ क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और डेटा साइंस जैसे टैक्नोलॉजी आधारित पाठ्यक्रमों तक भी पहुंच हासिल होगी। यह जानकारी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पब्लिक सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नवतेज बल ने दी।
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …