नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्राण्ड माइक्रोमैक्स (Micromax Mobile) ने ‘इन मोबाइल्स ब्राण्ड के तहत पहले स्मार्टफोन मिड रेंज में ‘इन नोट 1 (Micromax IN Note 1) और बजट चैम्पियन ‘इन 1 बी (Micromax IN 1 B) का अनावरण किया। ये स्मार्टफोन शक्तिशाली मीडियाटेक जी सीरीज और हाइपर इंजन गेमिंग तकनीक के साथ बेहतरीन एंड्रोइड ओएस अनुभव प्रदान करते हैं। इन नोट 1 सफेद और हरे रंग में 4जीबी/64जीबी, 4जीबी/128जीबी (Micromax Mobile IN Note 1 4 GB/128 GB) में उपलब्ध होगा, जबकि इन 1बी पर्पल, नीले और हरे रंगों में 4जीबी/32जीबी, 4जीबी/64 जीबी में उपलब्ध होगा। दोनों स्मार्टफोन्स 24 नवम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Micromax नोट 1 शक्तिशाली मीडिया टेक हेलियोज जी85 प्रोसेसर
माइक्रोमैक्स इंडिया (Micromax India) ने सह-संस्थापक राहुल शर्मा (Rahul Sharma Microax) ने कहा कि नोट 1 (Micromax IN Note 1) शक्तिशाली मीडिया टेक हेलियोज जी85 प्रोसेसर के साथ आता है जो गेमिंग का शानदार परफोर्मेन्स देता है। यह 6.67 इंच पंच होल अल्ट्रा-ब्राइट एफएचडी डिस्प्ले पर अत्याधुनिक ग्राफिक्स के साथ शानदार अनुभव प्रदान करता है।