मंगलवार, जनवरी 28 2025 | 09:00:02 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / कार उद्योग में नई हलचल पैदा करेगी एमजी विंडसर
MG Windsor will create a new stir in the car industry

कार उद्योग में नई हलचल पैदा करेगी एमजी विंडसर

जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्‍च की भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी विंडसर, उद्योग में पहली बार एक बेजोड़ ओनरशिप प्रोग्राम, बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) की पेशकश, सीमित अवधि के लिए 9.99लाख रुपए + बैटरी रेटल के लिए 3.5 रुपए/किलोमीटर* की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर उपलब्‍ध, विशेष पेशकश मूल्‍य पर आज से शुरू हो रहा है प्री-रिजर्वेशन, 3 अक्‍टूबर से शुरू होगी बुकिंग

गुरुग्राम. जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने भारत की पहली इंटेलिजेंट ई-सीयूवी एमजी विंडसर को मैनुअल कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की कीमत पर लॉन्‍च किया है। सेडान के कम्‍फर्ट और एसयूवी के आनंद के मिश्रण वाली विंडसर, एक इन्‍नोवेटिव एयरोडायनामिक डिजाइन, विशाल और भव्‍य इंटीरियर, बेहतर सुरक्षा, स्‍मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग कम्‍फर्ट और कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इसे एमजी के ‘प्‍योर ईवी प्‍लेटफॉर्म’ पर बनाया गया है, जो एक शानदान बिजनेस क्‍लास अनुभव प्रदान करती है। एक अनूठे ओनरशिप प्रोग्राम, BaaS के साथ, एमजी विंडसर को 9.99 लाख रुपए + बैटरी के लिए 3.5 रुपए/किमी की कीमत पर पेश किया गया है।

बैटरी एज ए सर्विस – अनूठा ओनरशिप प्रोग्राम

भारत के पैसेंजर व्‍हीकल सेगमेंट में पहली बार, जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया अपने बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) पेशकश के साथ एक अभिनव ओनरशिप प्‍लान को पेश कर रही है, जो एक मैनुअल कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी की कीमत पर फुल-साइज कैपेबल इलेक्ट्रिक सीयूवी को खरीदना संभव बनाता है। यह लचीला ओनरशिप प्रोग्राम बैटरी की अग्रिम लागत को खत्‍म करता है, जिससे ग्राहक केवल इसके उपयोग के लिए भुगतान करते हैं। सबसे जरूरी, खरीदार को पांरपरिक वाहनों के ईंधन लागत के समान ही प्रति किलोमीटर के हिसाब से मामूली शुल्‍क का भुगतान करना होगा। यह मॉडल शुरुआती खरीद लागत को काफी कम कर देता है और प्रति किलोमीटर खर्च को कम करता है, जिससे एक किफायती और परेशानी मुक्‍त ओनरशिप अनुभव सुनिश्चित होता है।

इसके अलावा, कंपनी एमजी विंडसर के पहले ओनर को अपनी तरह की पहली लाइफटाइम बैटरी वारंटी की पेशकश कर रही है। एमजी ऐप द्वारा eHUB के साथ, कंपनी एक साल के लिए मुफ्त सार्वजनिक चार्जिंग की पेशकश कर रही है, जिससे विंडसर ओनर के लिए कभी भी, कहीं भी चार्ज करना पहले से कहीं ज्‍यादा आसान होगा। जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने विंडसर के लिए 3-60 सुनिश्चित बायबैक प्‍लान की भी पेशकश की है, जो यह सुनिश्चित करता है कि 3 साल बाद या 45,000 किलोमीटर के बाद इसकी 60 प्रतिशत वैल्‍यू हासिल की जा सकती है।

इंटेलिजेंट सीयूवी में एक एयरोग्‍लाइड डिजाइन लैंग्‍वेज है, जो पारंपरिक सेगमेंटेशन को भविष्‍यवादी और बदलावकारी अवधारणा में बदलती है। 135 डिग्री तक झुकने वाली स्‍पेशियस एयरो लाउंज सीट के साथ इसका इंटीरियर भव्‍य और शानदार है, इसका विशाल इनफ‍िनिटी व्‍यू ग्‍लास रूफ बिजनेस क्‍लास के अनुभव में वृद्धि करता है। इसके सेंट्रल कंसोल में बड़ा 15.6 इंच ग्रांडव्‍यू टच डिस्‍प्‍ले प्रभावी मनोरंजन और स्‍मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देता है।

एमजी के ग्‍लोबल स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक प्‍लेटफॉर्म, जो अपनी विश्‍वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है, पर निर्मित एमजी विंडसर में एक शक्तिशाली पीएमएस मोटर है, जो आईपी67 सर्टिफाइड है। 38 kWh ली-आयन बैटरी पैक और 4 ड्राइविंग मोड्स (Eco+, Eco, Normal और Sport) जो 100KW (136ps) की पावर और 200Nm का इंस्‍टैंट टॉर्क प्रदान करता है, के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन हासिल किया जा सकता है, जो 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। चार्जिंग सिस्‍टम किसी भी डीसी फास्‍ट चार्जर पर 40 मिनट में विंडसर को फुल चार्ज सुनिश्चित करता है।

लॉन्‍च पर बोलते हुए, पार्थ जिंदल, डायरेक्‍टर, जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया, ने कहा, “MG विंडसर वास्तव में JSW MG इंडिया के विजन और एक बेहतरीन प्रोडक्ट तैयार करने के प्रयासों को साकार करती है। यह JSW MG इंडिया के अब तक के सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। विंडसर इस JV की पहली कार है। हमारी टीम ने इस कार को विकसित करने और भारतीय बाजार में पेश करने में बहुत मेहनत की है। यह कार भारतीय ग्राहकों को दुनिया के सबसे बेहतरीन इनोवेशन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। एक क्रॉसओवर यूटीलिटी व्‍हीकल के रूप में, विंडसर एक सेडान के कम्‍फर्ट और एक एसयूवी के आनंद का मिश्रण लेकर आती है। इसकी यही खूबी इसे भारतीय घरों के लिए एक आदर्श कार बनाती है। अपने एडवांस फीचर्स, इनोवेटिव डिजाइन और चौंका देने वाली कीमत के साथ, विंडसर भारतीय बाजार में एक नया मानक स्थापित करती है। मैं एमजी विंडसर को हमारी भारतीय सड़कों पर देखने, हमारे ग्राहकों को खुश करने और उन्हें कंफर्ट, स्टाइल और पावर के साथ सुकून भरी यात्रा करने में मदद करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए, राजीव छाबा, मानद सीईओ, जेएसडब्‍ल्‍यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा, “अपने शानदार फीचर्स और आसान ड्राइव डायनामिक्‍स के साथ, एमजी विंडसर निश्चित रूप से ग्राहकों के एक नए समूह को ईवी को आजमाने के लिए आमंत्रित करेगा। इसे सक्षम बनाते हुए, हमनें अतिरिक्‍त लाभ के साथ, BaaS प्रोग्राम के माध्‍यम से स्‍मार्ट और अनूठे ओनरशिप के लिए एक नया चैनल बनाया है। इन पहलों के साथ, हम ईवी को खरीदने की बढ़ती शुरुआती लागत की बाधा को खत्‍म कर रहे हैं और एमजी ऐप पर यूजर फ्रेंडली eHub के माध्‍यम से आसान और परेशानी मुक्‍त ओनरशिप का समर्थन कर रहे हैं, जो पूरे ईवी ईकोसिस्‍टम को ग्राहकों की उंगलियों पर लाने में मदद करता है। मुझे पूरा भरोसा है कि विंडसर का ओवरऑल पैकेज संभावित कार खरीदारों के लिए ईवी सेगमेंट को और मजबूत बनाने में एक उत्‍प्रेरक के तौर पर काम करेगा।”

एमजी विंडसर का लक्ष्‍य हर भारतीय के जीवन को एक लग्‍जरी बिजनेस क्‍लास लाइफस्‍टाइल और ट्रैवल प्रदान करना है। यह उन ग्राहकों के लिए एक आदर्श वाहन है, जो भारी यातायात वाली शहरी सड़कों और छोटे कस्‍बों के तंग रास्‍तों को आराम और स्‍टाइल से पार करना चाहते हैं। इंटेलिजेंट सीयूवी को तीन वेरिएंट्स एक्‍साइट, एक्‍सक्‍लूसिव और एसेंस और चार रंगों स्‍टारबर्स्‍ट ब्‍लैक, पर्ल व्‍हाइट, क्‍ले बेज और टर्किस ग्रीन में पेश किया गया है।

Check Also

Ather Energy Limited introduces 2025 Ather 450

एथर एनर्जी लिमिटेड ने 2025 एथर 450 पेश किया

बैंगलोर : इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपना 2025 एथर 450 कई नए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *