जयपुर। ऑटो इंडस्ट्री अब कोरोना वायरस महामारी से उबरकर रफ्तार पकड़ रहा है। कंपनी इस साल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस कुछ नई लॉन्चिंग और प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता (Chief Commercial Officer Gaurav Gupta) ने बताया कि एमजी मोटर्स (MG Motor) का फोकस कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक पर है। भारत में एमजी मोटर की पहली गाड़ी हेक्टर एसयूवी (MG motor Hector SUV) देश की पहली कनेक्टेड कार थी।
एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार…इंटरनेट फीचर्स और इलेक्ट्रिक दोनों टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
कंपनी की दूसरी कार एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार (MG ZS Electric Car) रही, जिसमें इंटरनेट फीचर्स और इलेक्ट्रिक दोनों टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ। तीसरी लॉन्चिंग ग्लॉस्टर भारत की पहली ऑटोनोमस लेवल 1 एसयूवी है। इसमें ऑटोनोमस फीचर्स प्लस इंटरनेट भी है। कंपनी दूसरी छमाही में भारत में एक मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने की योजना है। राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट ग्रो कर रहा है।
राजस्थान में अभी कंपनी के 22 सेंटर्स
राजस्थान में अभी कंपनी के 22 सेंटर्स है, जिसे इस साल बढ़ाकर 40 सेंटर्स किया जाएगा। कंपनी राज्य में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है। सुपर चार्जर्स स्थापित करने के लिए कंपनी ने विभिन्न साझेदारियां की हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) की बैटरी की रिसाइक्लिंग के लिए भी काफी साझेदारियां की हैं। कंपनी का पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इकोसिस्टम विकसित करने पर है।