गुरुग्राम: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी जेडएस ईवी लांच करने की घोषणा की। जेडएस ईवी 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ आई है। इनकी कीमत क्रम से 21,99,800 और 25,88,000 रुपये रखी गई है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा जेडएस ईवी की मांग इसके लांच के समय से ही उत्साहजनक रही है और अब पूरी तरह नई जेडएसएस ईवी हमारे ईवी ग्राहकों के साथ ब्रांड जुड़ाव को और मजबूत करेंगे।
