नई दिल्ली. MG मोटर (Morris Garrage) इंडिया ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग SUV Hector MG के केबिन फीचर्स को पेश किया है। अपकमिंग MG Hector के नाम से नया एंडवांस्ड कनेक्टिविटी सिस्टम I- Smart नेक्स्ट-जनरेशन सिस्टम दिया जाएगा। ये एक कम्पलीट इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन है जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयरस, कनेक्टिविटी, सर्विस और ऐप्स शामिल हैं। इस सिस्टम को टेक्नोलॉजी पार्टनर्स जैसे Cisco, unlimited और Microsoft की साझेदारी में मिलकर तैयार किया गया है। I- Smart कनेक्टिविटी सिस्टम एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट ऐप, बिल्ट-इन-ऐप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्मार्ट फीचर्स, वॉयस असिस्टेंट और इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। MG Hector की बिक्री इस साल जून से शुरू होगी। I-Smart नेक्स्ट-जनरेशन के लिए कार में ब्रेन के तौर पर 10.4 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया जाएगा। इस डिस्प्ले की डिजाइनिंग वर्टिकल इंटरफेस में रहेगी। इसके जरिए ड्राइवर पूरे कार सिस्टम को वॉयस कमांड या टच से कंट्रोल कर पाएंगे। कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि ये सिस्टम 5G रेडी है। एंबडेड सिम कनेक्टिविटी के जरिए यूजर्स रियल-टाइम सॉफ्टवेयर इंटरनटेनमेंट कंटेंट और ऐप्स अपडेट्स रिसीव कर पाएंगे। इस सिस्टम में यूजर्स को स्मार्टफोन की ही तरह OTA अपडेट्स के जरिए सॉफ्टवेयर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। कंपनी ने जानकारी दी कि इसे खासतौर पर इंडियन एक्सेंट के लिए तैयार किया गया है। बिल्ट-इन OTA और मशीन लर्निंग के जरिए सिस्टम उपयोग के साथ ही धीरे-धीरे बेहतर होता जाएगा। इसे ऐक्टिवेट करने के लिए Hello MG का वॉयस कमांड देना होगा। इसके जरिए सनरूफ ओपन करने AC ऑन करने म्यूजिक प्ले करने जैसे ढेरों काम किए जा सकते हैं। साथ ही ये लो कनेक्टिविटी एरिया में भी बेहतर काम करेगा Ismart next gen में tomtom का रियल टाइम नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। इसमें मैप्स, रूट्स और लोकेशन के लिए रेगूलर अपडेट मिलता रहेगा। इस सिस्टम में म्यूजिक के लिए Gaana ऐप का प्रीमिमय अकाउंट और वेदर अपडेट्स के लिए Accuweather का भी सपोर्ट दिया गया है। इस सिस्टम में ISmart ऐप का भी सपोर्ट दिया गया है।
Tags automobile news developing india digital india hindi news for MG Hector SUV hindi samachar MG Hector SUV car MG Hector SUV will be internet car technology development
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …