बेंगलुरु| भारत के सबसे बड़े मॉडर्न होलसेलर और फूड स्पेशलिस्ट मेट्रो कैश एंड कैरी ने दिवाली के अवसर पर अपने रजिस्टर्ड बिजनेस कस्टमर को अपने ओन ब्रांड श्रेणी के अंतर्गत फूड और नॉन-फूड प्रॉडक्ट की एक आकर्षक केटेगरी पेश की है। अपने ओन ब्रांड के अंतर्गत, मेट्रो ने मिठाइयों के गिफ्ट बॉक्स का एक्सक्लूसिव असॉर्टमेंट जैसे कि फाइन लाइफ बंधन फेस्टिव, फाइन लाइफ शगुन प्रस्तुत किया है। मेट्रो ने एक स्पेशल स्कीम, ‘सिल्वर कॉइन जैकपॉट की शुरुआत की है, जो 8000 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी पर अपने बिजनेस कस्टमर को 3 ग्राम चांदी के सिक्के का आश्वासन देता है। कंपनी के मनीष सबनीस, डायरेक्टर ने कहा कि इस फेस्टिव सीजन में, हमने अपने बिजनेस कस्टमर के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर विशेष रूप से पैक किए गए असॉर्टमेंट और गिफ्टिंग सॉल्यूशंस की इनोवेटिव रेंज प्रस्तुत की है।
