शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 07:00:01 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मर्सिडीज ने मी कनेक्ट सर्विस लॉन्च

मर्सिडीज ने मी कनेक्ट सर्विस लॉन्च

नई दिल्ली| मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों के लिए मी कनेक्ट सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने बताया कि इस एप के जरिए किसी भी समय किसी भी जगह आप अपने आइफोन और एप्पल वॉच के जरिए अपनी मर्सिडीज-बेंज फिंगरटिप्स के जरिए पूरे टाइम एक्सेस कर सकते हैं। यह ऐप ग्रहाकों को दुर्घटना के दौरान या फिर कार में आई खराबी में भी सपोर्ट करेगी। कंपनी ने मर्सिडीज मी को तीन चरण में पेश किया है और पहले चरण में अडेप्टर आधारित ओबीडी सोल्यूशन मुहैया करा रही है।

ग्राहक को देने होंगे इतने रुपए

ग्राहक पुश नोटिफिकेशन के जरिए अपने स्मार्टफोन पर कौन सी डिटेल्स चाहते हैं, इसे पर्सनालाइज कर सकेंगे। इसमें 2007 से 2018 तक के मौजूदा ग्राहकों को इसके लिए 5000 रुपये देने होंगे और उनके लिए साल 2019 से फी हो जाएगा। यह सेवा 15 नवंबर 2019 से शुरू होगी, जबकि दूसरे चरण में कंपनी कार के लिए ई-सिम मुहैया कराएगी और तीसरे चरण और आखिरी चरण में कंपनी कार में ई-सिम इनबिल्ट के साथ पेशकश करेगी।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *