दिल्ली/जयपुर. भारत में कार निर्माता कंपनी मर्सडीज ने ई क्लास रेंज का टॉप परफॉरमेंस वर्जन लॉन्च करने के बाद सोमवार को अपनी नई कार एएमजी 63 को लॉन्च कर दिया है। यह कार फेसलिफ्ट मॉडल है। वहीं कंपनी ने भारत में इस कार की कीमत 2.55 करोड़ रूपए एक्स शोरूम रखी है। भारत में कंपनी इस कार के लिमिटेड यूनिट्स ही बेचेंगी। कंपनी ने भारत में अब तक 15 एएमजी मॉडल्स पेश किए है। कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है।
ईको स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम- इसमें इको स्टार्ट और स्टोप सिस्टम है जो कि फ्यूल की बचत करते हुए निष्क्रिय परिस्थितियों में इंजन को बंद कर देता है। जैसे ही ड्राइवर ब्रेक हटाएगा वैसे ही कार री-स्टार्ट हो जाएगी और ये इको सिस्टम ड्राइवर खुद भी बंद कर सकता है।
फीचर्स- मर्सडीज ने अपनी नई कार एस 63 कूपे में 612 हॉर्सपावर का इंजन दिया है जो कि 900 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इस नई कार में 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जो कि कार के पहियों को ताकत देता है।
कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकेंड्स में पकड़ लेती है। दूसरी तरफ इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
मर्सडीज ने इस कार में 19 इंच के ऑल्य वील्ज दिए है।
इस कार में नया ग्रिल के साथ बड़े एयर इनटेकर्स दिए गए है।
इसके इंटीरियर में नापा लेदर फ्रंट में एएमजी बैज के साथ पिछली सीट पर बैकरेस्ट्स दिए है।
कार में कंपनी ने 12.3 टीएफटी वाइडस्क्रीन का डिस्प्ले दिया है जो कि इंजन, ट्रांसमिशन, ऑइल, टेंप्रेयर से लेकर टायर टेंप्रेचर और प्रेशर तक की जानकरी देता है।
इसमें इको स्टार्ट और स्टोप सिस्टम है जो कि फ्यूल की बचत करते हुए निष्क्रिय परिस्थितियों में इंजन को बंद कर देता है। जैसे ही ड्राइवर ब्रेक हटाएगा वैसे ही कार री-स्टार्ट हो जाएगी और ये इको सिस्टम ड्राइवर खुद भी बंद कर सकता है।