ये हैं फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज ने इस खास माडल के प्रति पूरी तरह से नया एप्रोच अपनाया है। मर्सिडीज-बेंज ने स्पोर्टी एवं स्टायलिश लग्जरी एसयूवी, न्यू जीएलए भी प्रदर्शित की, जिसका वल्र्ड प्रीमियर दिसंबर 2019 में था। 15वें आटो एक्सपो में अत्याधुनिक जीएलई ‘हिप-हाॅप’ को भी प्रदर्शित किया गया। यह हर तरह की सुविधा से लैस है और मल्टीमीडिया सिस्टम से सुसज्जित है। यह टच एवं एआई-आधारित वायस कंट्रोल से भी सुसज्जित है, जो बेजोड़ शहरी एवं आॅफ-रोड एसयूवी अनुभव प्रदान करता है।
भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए उभरता बाजार रहा
मर्सिडीज-बेंज कार्स के हेड आफ ओवरसीज रिजन मैथियस ल्यूर ने कहा कि भारत मर्सिडीज-बेंज के लिए एक महत्वपूर्ण उभरता हुआ बाजार रहा है और थ्री पॉइंटेड ने ग्राहकों का शुद्ध विश्वास अर्जित किया है जो एक मौलिक रूप से मजबूत ब्रांड की पहचान है। मर्सिडीज-इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि यह देश के मोटर वाहन क्षेत्र की क्षमता में हमारे विश्वास का संकेत है। एक ग्राहकोन्मुखी ब्रांड के रूप में, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से मौजूदा व संभावित दोनों ही तरह के हमारे ग्राहकों तक पहुंच पाना हमारे लिए बेहद संतोषजनक और लाभदायक है और इसके जरिए हम उन्हें दिखा सकेंगे कि वर्ष 2020 में उनके लिए हमारे पास क्या है।