6 सीटर कार
यह कार सात कलर ऑप्शन और तीन व्हील डिजाइन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। कार की सेंकेंड सीट पावर एडजेस्टेबल है। मतलब इसे एक पावर बटन से आगे पीछे किया जा सकता है। कार में 5,140mm का बड़ा व्हीलबेस मिलेगा, जो ऑफ रोड कंडीशन के लिए काफी अच्छा रहेगा। V-Class Elite एक 6 सीटर कार है। कार के फ्रंट बंपर में कुछ हल्का बदलाव किया गया है। इसके अलावा कार में डुअल पेन सन रूफ का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी के मुताबिक फेस्टिवल सीजन में भारत में करीब 800 मर्सिडीज बेंज कार की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है।
इंजन
V-Class Elite में नया 2.0 लीटर वाला फोर सिलेंडर बीएस-6 OM654 डीजल इंजन मिलेगा, जो 163hp की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी, जो महज 11 सेंकेड में जीरो से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी।
अन्य फीचर्स
15 स्पीकर, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एरियल विंडो, किड्स सेफ्टी के साथ 6 एयरबैग, एबीएस के ईबीडी, अटेंशन असिस्टेंट, एक्टिव पार्किंग असिस्टेंस.