शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:57:25 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की नई लॉन्ग व्हीलबेस वाली GLE

मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की नई लॉन्ग व्हीलबेस वाली GLE

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई जीएलई कार को बड़े व्हील बेस के साथ लॉन्च कर दिया है। लॉन्ग व्हील बेस की वजह से नई जीएलई की भीतर की जगह भी इस प्रकार के पहले मॉडल्स से ज्यादा बड़ी और आरामदायक हो गई है।

मर्सिडीज-बेंज एलडब्ल्यूबी जीएलई 300 डी की कीमत

कीमत की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज एलडब्ल्यूबी जीएलई 300 डी की कीमत (Mercedes-Benz LWB GLE 300D price) 73.70 लाख रुपये रखी है। जबकि एलडब्ल्यूबी जीएलई 400 डी (हिप-हॉप) की कीमत 1.25 करोड़ रुपये रखी है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं।

5.8 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार

इंजन की बात करें तो  GLE 300 d 4MATIC में 4 सिलेंडर, इन लाइन इंजन लगा है। जो 245 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क देता है। महज 7.2 सेकेंड में यह कार 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। GLE 400 d 4MATIC में दिया गया 6 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन दिया है। जो 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क देता है। सिर्फ 5.8 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज में हम अपने ग्राहकों की जरूरत और पसंद को समझते हुए बेहतर प्रोडक्ट्स देने का प्रयास किया है। नई जीएलई की चौथी पीढ़ी की कार का लॉन्ग व्हील बेस लक्ज़री एसयूवी विभाग में एक नया बेंचमार्क होगा।

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *