प्रदेश में सामजिक न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के दिये निर्देश
जयपुर, 07 जून। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल बुधवार को जयपुर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कमल ने पिछड़े वर्ग की सामाजिक न्याय की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ साथ वर्ग के लोगों की परिवेदनाओं के जल्द से जल्द एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछड़े वर्गों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए सही दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाओं के संचालन एवं जाति प्रमाण पत्रों के नियमानुसार निस्तारण को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अधिकरियों से आयोग सदस्य कमल से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की छात्रवृति एवं छात्रवासों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सालाना बजट मुहैया करवाने की मांग की।
बैठक में उप महानिरीक्षक रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय रीना शर्मा सहित सामाजिक न्याय एवं अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।