उदयपुर। भारत के एकमात्र ई-कॉमर्स बाजार मीशो (e-commerce marketplace Meesho) ने आज घोषणा करके बताया कि इसके प्लेटफॉर्म पर राजस्थान से 81,000 से ज्यादा छोटे बिज़नेस रजिस्टर्ड हैं।राज्य में पिछले कुछ सालो ंमें बड़ी संख्या में एमएसएमईज़ ने मीशो पर रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसका कारण कंपनी द्वारा उद्योग में पहली बार चलाया गया जीरो कमीशन और जीरो पैनल्टी जैसे अभियान हैं। साल 2022 में राज्य में मीशो प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले सप्लायर्स 65 प्रतिशत बढ़े, जिनमें से 76 प्रतिशत ने अपनाई-कॉमर्स व्यवसाय मीशो के साथ शुरू किया। इसके अलावा राजस्थान मे ंअबतक 1,000 विक्रेता करोड़पति हुए हैं, जबकि 24,000 विक्रेता लखपति बने हैं।
छोटे व्यवसायों को वृद्धि करने और ऑनलाईन सफलता पाने में मदद
इस वृद्धि के बारे में सागरिका अयन्ना महंती, सीनियर डायरेक्टर, बिज़नेस एटमीशो ने कहा, ‘‘हमारे देश में विकसित होती उद्यमशीलता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए मीशो एक मजबूत प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहा है, जो छोटे व्यवसायों को वृद्धि करने और ऑनलाईन सफलता पाने में मदद करता है। उद्योग में पहली बार हमारे जीरो कमीशन मॉडल के कारण ज्यादा संख्या में एमएसएमई हमारे साथ साझेदारी कर रहे हैं। राजस्थान से पिछले एक साल में हमारे प्लेटफॉर्म पर ऑन-बोर्ड होने वाले विक्रेताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। आज हम एकमात्र प्लेटफॉर्म हैं, जो टियर के आधार पर विक्रेताओं में कोई भेदभाव नही ंकरता, और न ही हम कोई प्राईवेट लेबल या थोक बिक्री पर आधारित काम करते हैं।’’
जीवन में सकारात्मक परिवर्तन
मीशो पर पोषाक, होम एवं किचन वेयर बेचने वाले उदयपुर-स्थित मोहित शाह ने कहा, ‘‘मीशो पर अपने बिज़नेस को सूचीबद्ध करने से हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया। कंपनी की नीतियों, पहुँच और विशेषज्ञ मार्गदर्शन ने हमें बाजार को समझने और अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने में मदद की।