नई दिल्ली। मैकडॉनल्ड्स ने उत्तर एवं पूर्वी भारत के अपने रेस्टोरेंट्स में ब्रेकफास्ट लॉन्च किया। मैकडॉनल्ड्स के मेन्यु में विभिन्न ब्रेकफास्ट आइटम मिलेंगे। वर्तमान में उत्तर एवं पूर्वी भारत के चुनिंदा मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट्स सुबह 8 से 11 बजे तक ब्रेकफास्ट सर्व करेंगे| मैकडॉनल्ड्स ब्रेकफास्ट मैकडिलीवरी के जरिए भी उपलब्ध रहेगा। मैकडॉनल्ड्स के डायरेक्टर (मार्केटिंग) अजीता सक्सेना ने कहा कि मैकडॉनल्ड्स में हम जो भी करते हैं वो हमारे ग्राहकों पर ही केंद्रित होता है। उत्तर और पूर्वी भारत में हमें लगातार अपना ब्रेकफास्ट मेन्यु वापस लाने के सुझाव मिल रहे थे। अब हम इसे विस्तृत मेन्यु आइटम के साथ लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं। इसके साथ ही हमें यह भी उम्मीद है कि ग्राहकों का प्यार लगातार मिलता रहेगा।
