Tina surana. jaipur
McDonalds या KFC के बारे में कौन नहीं जानता. आप सभी ने यहां से खाना ऑडर जरूर किया होगा, खासकर पिज्ज़ा-बर्गर या चिकन विंग्स. जहां अब हर जगह लॉकडाउन की वजह से लोग परेशान हैं कि उन्हें क्या चीज़ें मिलेंगी और क्या नहीं, ऐसे में पिज्ज़ा और बर्गर (pizza- burger) का ख्याल भी जरूर आया होगा. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से पूरा देश बंद है, लेकिन रोज़ाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए, जैसे राशन, दूध, दवा आदि, सरकार ने उचित व्यवस्था कराई है. ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि क्या अब आप अपना पसंदीदा फ़ास्ट फूड यानी पिज्ज़ा-बर्गर McDonalds या KFC से ऑनलाइन मंगवा पाएंगे या नहीं, तो हम आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइज़री के बाद कंपनियों ने लिया फैसला
आपको बता दें कि देश की इन फास्टफूड कंपनियों, मैकडॉनल्ड्स और KFC ने स्वास्थ्य मंत्रालय (HEALTH MINISTRY) और राज्य सरकारों (state government) की एडवाइज़री के बाद ही इस तरह का फैसला लिया. फैसले के मुताबिक अब ये कंपनियां केवल ऑनलाइन फूड डिलीवरी (online food delivery) ही करेंगी, रेस्टॉरेंट बंद रखेंगी. प्रधानमंत्री के दूसरे लॉकडाउन (lockdown) के बाद जो कि तीन हफ़्ते यानी 21 दिनों का है, ऐसा लगता है कि इनके फैसले में कोई बदलाव नहीं आएगा. ऐसे में आप भी अपना burger/pizza online order कर सकते हैं.