नई दिल्ली. एमबी पावर लिमिटेड ने आज साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत एमबी पावर ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिला स्थित शारदा ओपन कास्ट माइन क्षेत्र की एक परित्यक्त खदान के भराव की जिम्मेदारी ली है। एमओयू पर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा और एसईसीएल, सोहागपुर क्षेत्र के एरिया जनरल मैनेजर शंकर नागाचारी की उपस्थिति में एसईसीएल के जीएम (एम)/एसएएम पी. श्रीकृष्णा और एमबी पावर के प्लांट हेड और सीओओ बीके मिश्रा ने हस्ताक्षर किया।
