भोपाल. एमबी पावर ने कंडीशंड फ्लाई ऐश की आपूर्ति शुरू कर दी है, भारतीय रेल के जरिए इसे कैमूर, कटनी स्थित एसीसी की सीमेंट फैक्ट्री में पहुंचाया जाएगा। एमबी पावर का थर्मल पावर प्लांट जैठारी, अनूपपुर, मध्य प्रदेश में है वहां से निकली कंडीशंड फ्लाई ऐश एसीसी सीमेंट तक जाएगी, इस तरह फ्लाई ऐश समुचित उपयोग हो सकेगा और सीमेंट उद्योग को बढ़ावा देने में भी मदद होगी। एमबी पावर-अनूपपुर के प्लांट हैड बीके मिश्रा ने कहा, स्थानीय समुदाय समेत सभी पक्षों के लिए यह बहुत ही लाभ का विषय है।
