नई दिल्ली। बीमा कंपनी मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (max bupa insurance) ने मंगलवार को कृष्णन रामाचंद्रन के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए जाने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि रामाचंनद्रन के नेतृत्व में मैक्स बूपा विकास के अगले दौर में पहुंच कर भारत का सबसे भरोसेमंद हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बनने का लक्ष्य पूरा करेगी।
रामाचंनद्रन पहले थे अपोलो म्युनिख हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ
उनके पास स्वास्थ्य बीमा, स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान उद्योग में 23 वर्षों से अधिक काम करने का अनुभव है। वह बुनियादी संस्थान विकास के साथ स्वास्थ्य बीमा कार्य प्रक्रिया में बड़े बदलाव, जोरदार विकास के साथ डिस्ट्रिब्यूशन की रणनीति और आधुनिक तकनीक का लाभ लेकर व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। उभरते हुए भारतीय स्वास्थ्य बीमा उद्योग को बेहतर संवारने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। रामाचंनद्रन इससे पहले अपोलो म्युनिख हेल्थ इंश्योरेंस के सीईओ थे। अपोलो म्युनिख से पहले वह डेलॉइट कंसल्टिंग में प्रैक्टिस हेड हेल्थकेयर और एक्सपीरियंस मैनेजर के तौर पर पूरे भारत और न्यूयॉर्क में विभिन्न पदों पर कर चुके हैं।