नई दिल्ली। एकीकृत स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बूपा ने सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत बैंक इंश्योरेंस कॉर्पोरेट एजेंसी के तौर पर बैंक बीमा उत्पादों की बिक्री करेगा। मैक्स बूपा के एमडी और सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा कि इस समझौते के तहत मैक्स बूपा डिजिटल टच पॉइंट््स के माध्यम से 2800 शाखाओं के नेटवर्क में फैले इंडियन बैंक के 4 करोड़ से अधिक ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा समाधान और सेवाएं प्रदान करेगा। इस गठबंधन के हिस्से के तौर पर, मैक्स बूपा बैंक के ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप कस्टमाइज उत्पाद और जरूरतों के अनुसार निर्मित उत्पाद उपलब्ध कराएगा। इन पेशकशों में क्षतिपूर्ति और निश्चित लाभ उत्पाद सहित खुदरा और समूह स्वास्थ्य बीमा उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा मैक्स बूपा ने इंडियन बैंक के ग्राहकों के लिए एक डिजिटल तंत्र भी तैयार करेगा।
Tags business hindi news business hindi samachar hindi news hindi samachar indian bank latest hindi news indian bank latest hindi samachar indian bank latest news jaipur hindi news Max Bupa and Indian Bank's partnership Max Bupa latest hindi news Max Bupa latest hindi samachar Max Bupa latest news
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …