जयपुर। मास्टरकार्ड सेंटर फॉर इंक्लुसिव ग्रोथ ने बुद्धिमनी प्रोग्राम के तहत जयपुर में 10,000 से ज्यादा माइक्रो एवं स्मॉल इंटरप्राइजेस (एमएसई) तक पहुंच बनाई है। बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की गई, जिसमें लगभग 300 उद्यमी मौजूद थे, जिन्हें बुद्धिमनी का सीधा फायदा पहुंचा है। मास्टरकार्ड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केट डवलपमेंट, साउथ एशिया) राजीव कुमार ने बताया कि एमएसएमई की डिजिटल फाइनेंशियल साक्षरता बढ़ाने के लिए बुद्धिमनी एक अभिनव समाधान है, क्योंकि यह उन्हें अपने संसाधनों के बेहतर प्रबंधन, टेक्नॉलॉजी के प्रभावशाली उपयोग और अपने बिजनेस को स्केल करने के बारे में शिक्षित करेगा। मास्टरकार्ड और सेंटर फॉर इंक्लुसिव ग्रोथ को इस मिशन में एक्सेस के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, ताकि जयपुर के एमएसएमई को सशक्तबनाकर उन्हें भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था में भाग लेने में मदद की जा सके।’ एक्सेस डवलपमेंट सर्विसेस के सीईओ विपिन शर्मा ने कहा कि अपनी वर्तमान दीर्घकालिक सामरिक योजना के तहत, एक्सेस अभिनव प्रशिक्षण एवं अध्ययन की सामग्री निर्मित करेगा, ताकि माइक्रो इंटरप्राइजेस को वृद्धि करने और स्केल करने में मदद की जा सके।
