1 साल तक की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विस भी उपलब्ध
यहां से मारुति की हैचबैक से लेकर महंगी लग्जरी यूज्ड कारें भी कम दाम पर खरीदी जा सकती हैं. ट्रू वैल्यू पर कई यूज्ड कारें ट्रू वैल्यू सर्टिफाइड होती हैं. ऐसी कारों पर 1 साल तक की वारंटी और 3 मुफ्त सर्विस भी उपलब्ध कराई जाती है. यूज्ड कार मॉडल के नाम, किस साल का मॉडल है, गाड़ी पेट्रोल है या डीजल, कितना किमी चल चुकी है, इन सभी डिटेल के साथ मौजूद रहती है. इसके अलावा गाड़ी कौन सी बार बेची जा रही है, यह डिटेल भी मौजूद रहती है. ट्रू वैल्यू कार को मंथली EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है. इसके अलावा सरल पेपरवर्क का दावा भी करता है.
True Value पर पॉपुलर मारुति कारों की कीमतें
Alto व Alto K10
Alto ट्रू वैल्यू शोरूम पर 40000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मौजूद है. इसके ब्रांड न्यू मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2.88 लाख रुपये से शुरू होती है. Alto के10 ट्रू वैल्यू शोरूम पर 85000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ब्रांड न्यू Alto के10 की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 3.66 लाख रुपये से शुरू है.
WagonR
ट्रू वैल्यू पर सेकंड हैंड वैगन आर 65000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रही है. ब्रांड न्यू वैगन आर की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.34 लाख रुपये से शुरू है.
Swift
ब्रांड न्यू स्विफ्ट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.14 लाख रुपये से शुरू है. वहीं सेकंड हैंड स्विफ्ट ट्रू वैल्यू शोरूम पर 90000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Celerio
मारुति सुजुकी सिलेरियो को ट्रू वैल्यू से 2.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. वहीं ब्रांड न्यू सिलेरियो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है.