कंपनी अगले 2 वर्षों में 10 वाटर एटीएम स्थापित करेगी
गुरुग्राम। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत मानेसर गांव में जल एटीएम का उद्घाटन किया। मानेसर गांव, कंपनी के गोद लेने वाले गांवों में सबसे बड़ा है। इसकी आबादी 1 लाख से अधिक है। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक कॉर्पोरेट योजना ए के टॉमर ने बताया कि सुरक्षित पेयजल सभी तक पहुंचाना हमारी सीएसआर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है इसी वजह से हमने जल एटीएम स्थापित किया है। हमें खुशी है कि मानेसर गांव पंचायत ने हमें जल एटीएम सुविधा स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया। मारुति सुजुकी द्वारा समर्थित और वाटरलाइफ इंडिया द्वारा स्थापित जल एटीएम आत्मनिर्भर मॉडल पर स्थापित किया गया है। पानी एटीएम में प्रति घंटे 1000 लीटर की क्षमता है।