नई दिल्ली। मारुति सुजुकी अल्टो (Maruti Suzuki Alto) उद्योग में अपने बेजोड़ मापदंड के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा कि पिछले दो दशकों में अल्टो (Alto Car) ने भारत में लोगों के आवागमन का तरीका बदल दिया है। यह पिछले 16 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली (Alto Car) कार है।
अल्टो के 40 लाख से ज्यादा ग्राहक
आज अल्टो के 40 लाख से ज्यादा ग्राहक (maruti alto sells 40 lakh cars) है। साल 2019-20 में अपनी पहली कार खरीदने वाले 76 प्रतिशत ग्राहकों ने अल्टो कार (Alto Car) खरीदी, जो मौजूदा साल में बढ़कर 84 प्रतिशत हो गए। आज अल्टो ब्रांड ‘देश की शान’ बन गया है। अल्टो (Alto Car) का लॉन्च साल 2000 में किया गया। साल 2004 आने तक यह (Alto Car) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी थी। 2008 तक अल्टो (Alto Car) 10 लाख संतुष्ट परिवारों का हिस्सा बन गई।