मुंबई. मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपने पहले मोबाइल फूड ट्रक मैरिएट ऑन व्हील्स को लॉन्च करने की घोषणा की। मुंबई से यात्रा की शुरुआत करते हुए मैरिएट फूड ट्रक भारत में छह स्थानों से गुजरेगा। अपनी 40 दिनों की यात्रा के दौरान यह फूड ट्रक देश के छह शहरो में 6761 किमी की दूरी तय करेगा। इन शहरों में यह लोगों को मैरिएट प्रॉपर्टीज के सिग्नेचर व्यंजनों और स्थानीय पसंदीदा चीजों का स्वाद चखाएगा। मैरिएट इंटरनेशनल एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट क्रेग स्मिथ और मैरिएट इंटरनेशनल, साउथ एशिया के एरिया वाइस प्रेसिडेंट नीरज गोविल ने अभिनेता व निर्माता सैफ अली खान के साथ मुंबई में फूड ट्रक को हरी झंडी दिखाई। इस पहल के जरिए मैरिएट इंटरनेशनल इंक अपने चुनिंदा सर्व ब्रांड्स कोर्टयार्ड बाई मैरिएट, फेयरफील्ड बाई मैरिएट, फोर प्वॉइंट्स बाई शेरेटन और एलॉफ्ट होटल की एफएंडबी मजबूती पर इनके प्रचार का इरादा रखता है।

????????????????????????????????????