बीजेपी ने नए कार्यालय के लिए लगाई अर्जी, जेडीए में सरपट दौड़ी फाइल, सुनील कोठारी ने किया आवेदन
जयपुर. जेडीए में आम आदमी का कम भले ही माल गाड़ी की स्पीड से हो लेकिन सरकार की फाइल तो बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ती है। दरसअल जेडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से अधिकृत प्रतिनिधि सुनील कोठारी की ओर से 6000 वर्गमीटर भूमि के लिए आवेदन किया गया और जेडीए ने सात दिन यानि एक सप्ताह के भीतर आवंटन की पूरी औपचारिकताएं भी पूरी कर दी। कोठारी की ओर से आए आवेदन के बाद जेडीए ने जारी किए यूओ नोट में भारतीय जनता पार्टी को भूमि आवंटन वंदेभारत रोड से रिंग रोड के मध्य चिन्हित की है। आपति के लिए 15 दिन का समय भी मांगा गया है।
केवल सात दिन में औपचारिकताएं पूरी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से नागरिक सेवा केन्द्र जेडीए में 20 जून को आवेदन किया गया, जिसमें बाद 21 जून से 24 जून तक सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई। हालांकि आवंटन दर क्या रखी जाएगी इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन भीड़भाड़ से दूर और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी रोड पर भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय के लिए जमीन का आवंटन किया जा रहा है।
जेडीए के अधिकारियों ने दिखाई स्पीड
- 20 जून को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि ने जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में आवेदन किया।
- 21 जून से फाइल मूवमेंट प्रोसेस शुरू हुआ।
- 21 जून को जेडीए द्वारा भारतीय जनता पार्टी को पत्र लिखकर शपथ पत्र पेश करने के लिए कहा गया।
- 21 जून को शपथ पत्र बनाया गया जिसमें पार्टी द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई।
- जेडीए ने 24 जून को शपथ पत्र के साथ यूओ नोट भी जारी कर दिया।
- जेडीए ने यू.ओ नोट भी निकाल दिया। हालांकि यूओ नोट और विज्ञप्ति के डाक्यूमेंट में दिनांक अंकित नहीं की गई।
- अतिरिक्त आयुक्त प्रिया बलराम की ओर से जारी पत्र में 15 दिवस की आपति विज्ञप्ति जारी की गई।
क्या—क्या होगा नए बीजेपी कार्यालय में
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नया कार्यालय आधुनिक होने वाला है। इसमें प्रेसीडेंट रूम, प्रेसीडेंट कॉन्फ्रेंस रूम, प्रभारी कमरा, पदाधिकारी कमरा, विभाग चैम्बर, प्रकोष्ठ चैम्बर, 7 मोर्चा रूम, मिनी कॉन्फ्रेंस रूम, बिग कॉन्फ्रेंस हॉल, महामंत्री चैम्बर, वाइस प्रेसीडेंट चैम्बर, आईटी रूम, मीडिया रूम, सोश्यल मीडिया रूम के साथ रेस्ट रूम भी बनाया जाएगा।