कुआलालंपुर. शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने यहां मलयेशिया ओपन वल्र्ड टूर सुपर 750 टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। ओलिंपिक और वल्र्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-12 से हराया। पिछले हफ्ते इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले श्रीकांत ने इंडोनेशिया के इहसान मौलाना मुस्तफा को 38 मिनट में 21-18, 21-16 से शिकस्त दी। पांचवीं वरीय सिंधु अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्युन से भिड़ेगी जिन्होंने इस भारतीय दिग्गज को ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में ही हराकर बाहर कर दिया था।
