नई दिल्ली। भारत की खोज करने की प्रेरणा देने के लिए मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip’s) ने हाल ही में माई इंडिया अभियान (MakeMyTrip’s MY India campaign) चलाया है, जो यात्रियों को देश के 28 राज्यों एवं आठ केंद्र शासित प्रदेशों में छिपे हुए स्थान देखने का प्रोत्साहन देगा। इस अभियान के तहत कंपनी मुसाफिरों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip’s) का ट्रैवल एम्बेसडर बनने के लिए आमंत्रित कर रही है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यात्रियों को इंस्टाग्राम या फेसबुक पर मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip’s MY India campaign) को फौलो करना होगा और उन्हें केरला में किसी ऐसे स्थान, जो उन्हें अनछुआ महसूस हो, उसकी पिक्चर, वीडियो या रील साझा करनी होगी और मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip’s), माई इंडिया और स्टेट का नाम को टैग करना होगा।
यपुर से 22 प्रतिशत से ज्यादा लोग गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में सफ
मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip’s) के बुकिंग के डेटा से स्पष्ट होता है कि जयपुर से 22 प्रतिशत से ज्यादा लोग गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में सफर करने के इच्छुक हैं। इन ऑफ-बीट स्थानों में गुजरात के व्हाइट रन ऑफ कच्छ, कालो डूंगर और गोवा में रिवोना केव्स, बटरफ्लाई बीच, फोर्ट तिराकोल, हर्वलेम वाटरफॉल्स आदि हैं। राज्य के 30 प्रतिशत लोग अपने घर के पास की जगह या फिर होम सिटी के 300 किलोमीटर के दायरे में घूमना चाहते हैं।