नई दिल्ली : होलिडे पैकेज सेगमेंट में मेकमाईट्रिप की वृद्धि का आधार होलिडे एक्सपर्ट्स की ऑल-वूमैन टीम है। वित्तवर्ष‘22 में महिला फ्रीलांसर्स की इस टीम ने होलिडे एक्सपर्ट्स का काम करते हुए लगभग दो लाख ग्राहकों के लिए होलिडे पैकेज तैयार किए, और पिछले 10 सालों में इन विशेषज्ञों ने सबसे ज्यादा पैकेज बेचकर साल का समापन किया। निरंतर वृद्धि के साथ, आने वाले महीनों में, मेकमाईट्रिप का उद्देश्य अपने फ्रैंचाईज़ी नेटवर्क का विस्तार करना और देश में होलिडे विशेषज्ञों की अपनी टीम मजबूत करना है।
इस अवसर पर जसमीत सिंह, बिज़नेस हेड, होलिडेज़ एवं एक्सपीरियंसेज़, मेकमाईट्रिप ने कहा, ‘‘हम उन प्रारंभिक कंपनियों में थे, जिन्होंने वर्किंग फ्रॉम होम की क्षमता को पहचाना, और फ्रीलांसर्स की टीम में निवेश करना शुरू किया। एंड-टू-एंड होलिडे प्लानिंग एक्सपर्ट्स की एक मजबूत टीम बनाने के हमारे प्रयास निरंतर बेहतरीन परिणाम दे रहे हैं और होलिडे पैकेज सेगमेंट में योगदान बढ़ा रहे हैं। हम 850 से ज्यादा होलिडे एक्सपर्ट्स की अपनी टीम और अपने फ्रैंचाईज़ी नेटवर्क का विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंकि हम इस सेगमेंट में ज्यादा गहराई तक उतरना चाहते हैं।’’
मेकमाईट्रिप ने इस टीम में लीड्स की एक समानांतर संरचना स्थापित कर ली है, ताकि इन प्रोफेशनल्स के लिए काम से सेहतमंद वातावरण में उच्च क्षमता एवं डिलीवरी के बेहतरीन स्टैंडर्ड सुनिश्चित किए जा सकें। जसमीत ने कहा,‘‘हमें अपने मजबूत होलिडे एक्सपर्ट प्रोग्राम पर गर्व है, जिसमें भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की महिलाएं हैं। यह प्लेटफॉर्म काम के लिए लचीला वातावरण, आकर्षक कन्वर्ज़न-आधारित पारिश्रमिक, एवं समग्र वृद्धि के लिए अनेक अवसर प्रदान करता है।’’
कंपनी सेल्फ एवं फैमिली इंश्योरेंस कवर, अपस्किलिंग एवं डेवलपमेंट कोर्स, टीम बॉन्डिंग एवं संलग्नता के अवसर और यात्रा के भत्ते आदि सहित अनेक फायदे प्रस्तुत करती है। जसमीत ने कहा, ‘‘ब्रांड के रूप में हम पर उनका भरोसा महामारी के दौरान और ज्यादा दृढ़ हो गया क्योंकि हम टीम की ख्याल रखने के अपने वादे के लिए प्रतिबद्ध रहे। इस अवधि में हम टीम के साथ जुड़े रहे और उनकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल महामारी पर केंद्रित और जरूरत आधारित संपत्तियों के निर्माण के लिए किया।