जयपुर। आम आदमी पर से दवाई के खर्च का बोझ कम करने के लिए मोदी सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana) शुरू की थी. सरकार का उद्देश्य आम आदमी तक सस्ती दवाएं पहुंचाने के साथ अपना बिजनेस शुरू करने का मौका देना भी है. जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Kendra) पर दवाएं 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं क्योंकि ये जेनेरिक दवाएं होती हैं.
जन औषधि केंद्र खोलने का क्या है तरीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस (North Eastern Indira Gandhi Regional Institute of Health and Medical Science) में बने 7500वें ‘जन औषधि केंद्र’ (Jan Aushadhi Kendra) को देश को समर्पित किया. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का मकसद लोगों को कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना है. आइए जानते हैं जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने का क्या है तरीका और कितनी हो सकती है कमाई?
आम आदमी के बच 3600 करोड़ रुपए
चालू वित्त वर्ष में 4 मार्च तक इस केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) से दवाइयां खरीदने पर लोगों को कुल 3,600 करोड़ रुपए की बचत हुई है. जनऔषधि (Jan Aushadhi Kendra) के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे देश में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे सप्ताह को पूरे देश में ‘जनऔषधि सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है, जिसकी थीम ‘जनऔषधि- सेवा दिवस, रोजगार भी’ है. सप्ताह के अंतिम दिन यानी 7 मार्च को ‘जनऔषधि दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है.
कौन खोल सकता है जनऔषधि केंद्र?
सरकार ने जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने के लिए तीन तरह की कैटेगरी बनाई है. पहली कैटेगरी के तहत काई भी व्यक्ति, बेरोजगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशन स्टोर शुरू कर सकता है. दूसरी कैटेगरी के तहत ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी सेल्फ हेल्प ग्रुप को अवसर मिलेगा. तीसरी कैटेगरी में राज्य सरकारों की तरफ से नॉमिनेट की गई एजेंसीज होंगी. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana) के नाम से दवा की दुकान खोली जाती है.
यहां से डाउनलोड करें फॉर्म
जन औषधि केन्द्र (Jan Aushadhi Kendra) के लिए रिटेल ड्रग सेल्स का लाइसेंस जन औषधि केंद्र के नाम से लेना होता है. इसके लिए फार्म यहां से http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx डाउनलोड कर सकते हैं.