नई दिल्ली. एडब्लूएस इंडिया टीम ने रि-इन्वेंट रिकैप ब्रीफिंग का आयोजन किया। इसका नेतृत्व सांतुन दत्त, डायरेक्टर ऑफ टेक्नॉलॉजी फॉर साउथ ईस्ट एशिया विद एमेजन वेब सर्विसेस (एडब्लूएस) एवं अनुपम मिश्रा, हेड ऑफ एडब्लूएस टेक्नॉलॉजी एंड सॉल्यूशंस आर्किटेक्चर ने किया। भारत में ग्राहकों के लिए एडब्लूएस रि-इन्वेंट 2021 की अनेक मुख्य घोषणाओं, नई सेवाओं, यूज केस, एवं प्रयोगों को रेखांकित किया गया। एडब्लूएस सीईओ एडम सेलिपस्काई की इस पहली रि-इन्वेंट में अनेक उत्पादों एवं ग्राहक घोषणाओं द्वारा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने एवं आईटी डेवलपर्स और ग्राहकों को एडब्लूएस की नई सेवाओं व विशेषताओं पर शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
Tags AWS re-invent 2021
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …