नई दिल्ली. महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने दो वर्ष के एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम लांच करने की घोषणा की है। कुलपति डॉक्टर यजुलु मेडुरी ने बताया कि यह प्रोग्राम व्यवहारिक विशेषज्ञों के लिए एक शानदार अवसर उपलब्ध कराने वाला एक बेंचमार्क होगा। प्रोग्राम नौकरी या कारोबार छोड़े बगैर कठिन प्रबंधन शिक्षा हासिल करने में समर्थ बनाएगा।
