महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चाकन प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार से दो करार किए हैं। कंपनी ईवी से जुड़े प्रोडक्शन के लिए चाकन प्लांट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। चाकन प्लांट से कंपनी ईवी बनाने वाले दूसरे प्लांट को भी कंपोनेंट एक्सपोर्ट करेंगे। इस प्लांट के लिए कंपनी को महाराष्ट्र सरकार ने इंसेंटिव पैकेज दिया है। वहीं इस साल कंपनी का महाराष्ट्र में 500-1000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का लक्ष्य है।
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …