जयपुर। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Financial Services Limited) (एमएमएफएसएल) और मनुलाइफ इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Manulife Investment Management) (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड (मनुलाइफ सिंगापुर) के 51:49 संयुक्त उपक्रम महिंद्रा मनुलाइफ इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने ‘महिंद्रा मनुलाइफ फोकस्ड इक्विटी योजना (Mahindra Manulifefocused equity scheme) शुरू की है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका उद्देश्य विविध बाजार पूंजीकरण में अधिकतम 30 शेयरों में निवेश करना है।
दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ निवेशकों के लिए उपयुक्त
यह स्कीम उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ की तलाश कर रहे हैं। महिंद्रा मनुलाइफ इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट (Mahindra Manulifefocused equity scheme Mutual fund) के एमडी आशुतोष विश्नोई (Ashutosh Vishnoi) ने कहा कि यह स्कीम एक पेशेवर रूप से प्रबंधित फोकस फंड है, जिसका उद्देश्य बेहतर रिसर्च और जोखिम प्रबंधन के माध्यम से फायदे में रहने वाले सबसे संभावित विचारों की पहचान करना है। तीस शेयरों तक की स्कीम के पोर्टफोलियो के निर्माण के लिए निवेश शैली समस्त मार्केट कैप से होगी।