शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:10:21 AM
Breaking News
Home / बाजार / मसालों के महाशय धर्मपाल का निधन
Mahas Dharmapala died of spices

मसालों के महाशय धर्मपाल का निधन

जयपुर। भारत के मसाला किंग (Masala king) और एमडीएच मसाला (MDH Masala) के मालिक धर्मपाल गुलाटी (spices Mahashay Dharmapal gulati) का गुरुवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि गुलाटी (97) का माता चानन देवी हॉस्पिटल (Mata Chanan Devi Hospital) में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक उनका कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के बाद का इलाज चल रहा था और गुरुवार सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ।

पद्म भूषण से सम्मानित किया गया 2019 में मशहूर गुलाटी को

मसाला किंग (Masala king) के नाम से मशहूर गुलाटी को 2019 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण (Award Padma Bhushan) से सम्मानित किया गया। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने श्रद्धाजंलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath covind) ने ट्वीट किया, ‘पद्म भूषण (Award Padma Bhushan) से सम्मानित, महाशयां दी हट्टी (Mahashian Di Hatti) (एमडीएच) (MDH) के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गुलाटी जी (Dharmapal gulati) के निधन से दु:ख हुआ। वे भारतीय उद्योग जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे। समाज सेवा के लिए किए गए उनके कार्य भी सराहनीय हैं। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’

 केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘धर्मपाल जी (Dharmapal gulati) बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

कोरोना के कहर से नहीं बच सके दुनियाभर के 500 पत्रकार, जानें, भारत का हाल

Check Also

IDFC First Bank unveils AI-powered interactive avatar of brand ambassador Amitabh Bachchan

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन का एआई-पॉवर्ड इंटरैक्टिव अवतार किया पेश

नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने देश के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *