नई दिल्ली. एसईबी इंडिया ग्रुप की इकाई महाराजा व्हाइटलाइन ने एक नई श्रेणी हाईब्रिडकूल सीरीज का एयर कूलर लॉन्च किया है। यह वुड वूल और हनी काम्ब पैड दोनों होने की अनूठी और अभिनव अवधारणा से लैस है जो एयर कूलर को अत्यधिक कुशल और टिकाऊ बनाता है। यह पूरे भारत में एसईबी इंडिया के सभी 750 वितरकों और 40000 डीलरों के पास तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर 15199 से लेकर 17199 रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे। दोनों प्रकार मॉडल के आधारपर 55 और 65 लीटर के दो वॉटर टैंक क्षमताओं के साथ उपलब्ध हैं। नए एयरोडायनामिक प्लास्टिक वाले 5 ब्लेड के पंखे को चलाने के लिए एयर कूलर रेंज 3 स्पीड मोटर से लैस है। कूलरों का ये रेंज 52 फीट हवा फेंकने की क्षमता तथा 5000 सीएमएच एयर डिलीवरी प्रदान करता है।
