शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:32:10 PM
Breaking News
Home / रीजनल / रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ जयपुर ज्वैलरी शो का आगाज शुक्रवार से

रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ जयपुर ज्वैलरी शो का आगाज शुक्रवार से

जयपुर। गुलाबी नगर का प्रतिष्ठित ‘जयपुर ज्वैलरी शो‘ (जेजेएस) (JJS) का 16वां संस्करण सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगा। इस वर्ष ‘जेजेएस‘ के चीफ गेस्ट, टाइटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक सी.के. वेंकटरमण होंगे जबकि जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल एवं जीजेसी के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ‘गेस्ट ऑफ ऑनर‘ होंगे। 4 दिवसीय इस भव्य आयोजन की थीम ‘इनस्पायर टू क्रीएट अ फैशन स्टेट्मेंट‘ है। जेजेएस (Jaipur Jewelery Show) चेयरमैन विमल चन्द सुराणा ने यह जानकारी दी।

जेजेएस में 800 से अधिक बूथ्स

विमल चन्द सुराणा ने आगे बताया कि इस वर्ष जेजेएस (Jaipur Jewelery Show)  में 2 लाख वर्ग फुट एरिया में 800 से अधिक बूथ्स (Over 800 booths at JJS) पर शानदार जैमस्टोन के अतिरिक्त कंटेम्पररी और ट्रेडिशनल शैली वाले आभूषण भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे बताया कि जेजेएस द्वारा पहली बार भारत के सबसे बड़े क्यूरेटेड ज्वैलरी एवं स्टाइल डेस्टिनेशन ‘इंडोलोजी टेलीविजन चैनल‘ के माध्यम से भी बिक्री की जाएगी, जो इस शो की खास विशेषताओं में शुमार होगा। चैनल के लाइव स्टूडियो के माध्यम से एग्जीबिटर्स देश भर में अपनी ज्वैलरी प्रदर्शित कर बेच सकेंगे। इसके अतिरिक्त भारत के 500 से अधिक टॉप ज्वैलरी रिटेलर्स जेजेएस (Jaipur Jewelery Show) में विजिट करेंगे।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *