नई दिल्ली. मैजिकब्रिक्स ने प्रॉपर्टी डील्स के लिए भारत की पहली समर्पित साईट मैजिकब्रिक्स डॉट कॉम/डील्स लॉन्च किया है। ये घर के खरीददारों को बेस्ट वैल्यू डील्स उपलब्ध कराएगी। ग्राहक इसके जरिए दिल्ली, एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई और पुणे के डवलपर्स के आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पाई ने कहा घर के खरीददार के लिए डील्स और ऑफर्स बहुत अधिक मायने रखते हैं। खरीददारों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हम अपनी तरह की पहली वेबसाईट लेकर आए हैं। आजकल उपभोक्ता कुछ भी खरीदने से पहले ई.कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डील्स और ऑफर्स ढूंढते हैं। घर खरीदना जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है इसलिए हम उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ डील्स लेकर आए हैं।
