नई दिल्ली। भारत में पॉवर बैकअप एवं होम इलेक्ट्रिकल्स में लीडर लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने आइकन 1100 के लॉन्च की घोषणा की। यह भारत का पहला उन्नत इन्वर्टर है, जो खूबसूरत, सुविधाजनक एवं सुरक्षित है। यह प्रीमियम इन्वर्टर सामने एवं पीछे की ओर सुंदर कर्व एवं किनारों के साथ आता है, जिनके द्वारा इसका डिजाइन काफी स्लीक लगता है। इसकी कीमत 8500 से 9500 रुपए के बीच है। लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अमित शुक्ला ने बताया कि इस उत्पाद में बैटरी के लिए एक समर्पित एन्क्लोजर है, जो 150 एएच, 220 एएच के बीच की क्षमता वाली टॉल ट्यूबुलर बैटरी (टीटीबी) के साथ कंपैटिबल है। बैटरी को अंदर से कनेक्ट किए जाने के बाद यह एक इंटीग्रेटेड यूनिट बन जाता है, जिसमें बाहर की ओर एक भी तार दिखाई नहीं देता।
Tags hindi news about luminous luminous icon inverter
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …