नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई स्कोडा स्लाविया सेडान के लिए सर्विस लागत की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 0.46 रु. प्रति किलोमीटर से हो रही है। इस लागत की गणना 5 साल /75,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए की गई है। स्लाविया सेडान में स्टैण्डर्ड तौर पर 4-साल/100,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो, की वारंटी की पेशकश की गई है। वारंटी के अलावा, ग्राहक 24,499 रुपए से शुरू हो रहे स्कोडा सुपरकेयर प्रि-पेड पैकेज के तहत संपूर्ण लागत को और कम कर सकते हैं।
