जयपुर। लोटस डेयरी ने प्लास्टिक-मुक्तवातावरण बनाने के उद्देश्य से एक अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के तहत कंपनी प्लास्टिक कचरे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करेगी और यह बताने का प्रयास करेगी कि क्यों रिसाइक्लिंग की तत्काल आवश्यकता है। अभियान के तहत, लोटस डेयरी अपने ग्राहकों से दूध, दही, छाछ आदि के खाली प्लास्टिक पैकेज को वापस करने का आमंत्रण दे रही है। संग्रहण के बाद इस प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। लोटस डेयरी के डायरेक्टर अनुज मोदी ने कहा कि इन पाउच की वापसी को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी ने अपने खाली प्लास्टिक पाउच प्रति किलोग्राम 20 रुपए की दर से खरीदने की घोषणा की है। सीपीसीबी के अनुसार देशभर में एक दिन में 26,000 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें से 10,000 टन प्लास्टिक ऐसा है जिसे वापस एकत्र भी नहीं किया जाता। यह प्लास्टिक खुले मैदानों, समुद्र और महासागरों को प्रदूषित करता है।
