जयपुर। वैश्विक संकट कोरोना ने पूरे विश्व को एक विषम परिस्थिति में डाल दिया है। जयपुर भी इससे अछूता नहीं है, लॉकडाउन के कारण कई इलाकों में रोजमर्रा जरूरतों की वस्तुओं को मिलने में भी आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस विषम परिस्थिति में लोटस डेयरी ने दूध, दही, छाछ, लस्सी, पनीर एवं घी जैसे रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोज सुबह होम डिलीवरी के लिए अपने 30 लोगों को सेनेटाइज्ड एवं पीपीई किट पहनाकर एक विषेष टॉस्क फोर्स का गठन किया है।
जयपुर के 3500 घरों में दूध एवं दुग्ध उत्पादों की सप्लाई
जयपुर के लगभग 3500 घरों में दूध एवं दुग्ध उत्पादों की सप्लाई की व्यवस्था की गई है। लोटस का भी उद्देष्य है कि आप घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। लोटस डेयरी के महाप्रबंधक (विपणन) दीपक वोहरा ने बताया कि लोटस डेयरी यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराती है एवं केवल उत्पाद का मूल्य लेती है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन लगभग 200/250 किलो दूध रेन बसेरों को भी सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत नि:शुल्क उपलब्ध करा रही है।