नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने साफ किया है जिन राज्यों ने जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया है वहीं पर ही 3 सितंबर को बैंक बंद होंगे। सोशल मीडिया और कई न्यूज वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि आप अपने बैंक का काम जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि बैंकों में बड़ी छुट्टियां होने वाली है जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने साफ किया है जिन राज्यों ने जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया है सिर्फ वहीं पर ही 3 सितंबर को बैंक बंद होंगे। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि 2 सितंबर को रविवार होने के चलते और 8 सितंबर को महीने के दूसरे शनिवार होने के चलते बैंक बंद होंगे। 6 सितंबर को बैंक खुलेंगे और सभी काम होंगे। 7 सितंबर को भी बैंक खुले रहेंगे लेकिन अगले 2 दिन बैंक फिर बंद रहेंगे क्योंकि 8 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है। 9 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
